बाइक से गिरकर महिला की मौ
धीरसिंह
झबरेड़ा :- रुड़की से अपने लड़के की पत्नी को गांव में ले जा रहे हैं ससुर की बाइक से एक गांव के पास सामने से आ रहे एक बच्चे को बचाने के चक्कर में बाइक के ब्रेक लगते हैं पीछे बैठी पुत्रवधू नीचे गिर गई सड़क में सिर लगते ही पुत्र वधू की मौके पर ही मौत हो गई I
मिली जानकारी के अनुसार मझोला थाना देवबंद उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला पूनम (34) अपने पति व बच्चों के साथ रुड़की में किराए के मकान में रह रही थी बताया जा रहा है कि उसकी एक पुत्री बीमार होने के कारण रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में इलाज करा रही है जहां बेटी के पिता सुमित कुमार अस्पताल में अपनी बेटी के पास है गांव में कोई पूजा पाठ चल रहा था जिसे लेकर सुमित ने अपने पिता राजकुमार को कहा कि मेरी पत्नी पूनम को गांव में ले जाकर आप पूजा पाठ करा लेना गुरुवार की सुबह ससुर राजकुमार अपनी पुत्रवधू पूनम को लेकर गांव मझोला जा रहा था जैसे ही वह अकबरपुर झोझा गांव के निकट पहुंचा तो बाइक के सामने एक छोटा बच्चा आ गया जिसे बचाने के चक्कर में मृतक के ससुर ने बाइक के ब्रेक मारे और पीछे बैठी पुत्र वधू बाइक से नीचे गिर गई जिसका सिर सड़क में लगने से मौके पर ही मौत हो गई परिजनों को जैसे ही सुमित की पत्नी पूनम की मौत की सूचना मिली तो खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया बताया जा रहा है कि मृतका के पीछे 3 बच्चे हैं जिनका लालन-पालन उनके पति सुमित कुमार के जिमे है थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविंद्र कुमार का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है मृतक परिवार के परिजनों ने गांव में शव का अंतिम संस्कार कर दिया है जबकि गांव में महिला की मौत होने के कारण कोहराम मचा हुआ है