ई-रिक्शा के शोरूम खुलने से क्षेत्र के बेरोजगारों को कम कीमत पर मिलेगा रोजगार :- विधायक ममता राकेश

ई-रिक्शा के शोरूम खुलने से क्षेत्र के बेरोजगारों को कम कीमत पर मिलेगा रोजगार :- विधायक ममता राके
धीरसिंह

भगवानपुर :- ऑलफाइन ई,,रिक्सा के शोरूम का करौंदी मे भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर उद्घाटन किया I
भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने ऑलफाइन ई रिक्शा के शोरूम के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार युवक-युवतियों को नई टेक्नोलॉजी से बनी ई,,रिक्शा एजेंसी के खुलने से रोजगार मिलेगा ममता राकेश ने कहा कि जिस प्रकार पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही है उसको देखकर बैटरी से चलने वाली ई-रिक्शा, लोडर एवं स्कूल वाहन कम खर्च पर अधिक लाभ कमाने के लिए आगे बढ़कर रोजगार को बढ़ावा देने में त क्षेत्र में खुली एजेंसी का फायदा होगा I
एजेंसी उद्धघाटन के पश्चात दर्जनों ,,ई” रिक्शा की बुकिंग हुई I
एजेंसी स्वामी राजेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ”ई,,रिक्शा अन्य इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा से मजबूत और टिकाऊ है सैनी ने कहा कि अन्य कंपनी की रिक्शा में 48 वोल्टेज के बैठे हैं जबकि ऑल फाइन कंपनी ने ई -रिक्शा मैं 5 बैटरी और 60 वोल्टेज की होने के बावजूद एक बार चार्ज होने के पश्चात 150 किलोमीटर दूरी तय करती है तन्ने कंपनी की ई रिक्शा के मुताबिक नई टेक्नोलॉजी से बनी ऑल फाइन ई रिक्शा की स्पीड, पिकअप,व दूरी अधिक नापती है उन्होंने बताया की इस-ई-रिकशा में यात्री भी अधिक बैठते है और अन्य बहुत सी सुविधा है जो यात्रियों के लिए ई -रिक्शा फायदेमंद साबित होंगी सैनी ने कहा कि जल्दी ही एक मोटर साइकिल भी बाजार में आ रही है जो एक बार रिचार्ज करने पर 80km प्रति घंटा की स्पीड से 160 km चलती है। उद्घाटन अवसर पर श्रीमती संगीता, शिवम सैनी, राजेश सैनी, तनु सैनी, विपिन कुमार, लियाकत, शाहनजर अली, मोहम्मद मुस्तफा, अकरम, धीरसिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *