साहब मेरी चीनी नहीं बिक रही, गांव का युवक दुकान को कर रहा बदनाम, विधवा महिला ने थानाध्यक्ष से लगाई फरिया
धीरसिंह
जब चीनी लेकर महिला पहुंची पुलिस थाने तो पुलिस भी हैरान रह गई। किशनपुर गांव निवासी एक महिला नफीसा ने अपने गांव के कुछ ग्रामीणों पर आरोप लगाया कि वह परचून की दुकान से अपने परिवार का भरण पोषण करती है लेकिन गांव का एक युवक उसकी चीनी में ज़हरीला पदार्थ होने का प्रचार कर रहा है जिससे उसकी चीनी नहीं बिक पा रही है।गौरतलब है कि चीनी की शिकायत किशनपुर गांव निवासी मोहम्मद वसी ने भगवानपुर पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगया था कि उसने नफीसा की दुकान से चीनी खरीदी थी जिसके बाद उसका परिवार चीनी का सेवन कर गंभीर रूप से बीमार हुआ हैं जिसकी रिपोर्ट सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी दी है।
बीमार होने वालों में उसके तीन बच्चे भी शामिल हैं जिसके बाद भगवानपुर पुलिस ने महिला नफीसा को चीनी लेकर पुलिस थाने बुलाया था।नफीसा का आरोप था कि उसकी दुकान को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जिसके बाद उसकी चीनी भी नहीं बिकी है उसके खिलाफ बड़ी साजिश है पुरानी रंजिश के चलते उसे परेशान किया जा रहा है।फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और चीनी का सैम्पल जांचने की बात की।भगवानपुर पुलिस थाने पहुंची खाद्य सुरक्षा की टीम ने चीनी का सैंपल लेकर लैब में भेज दिया है
फिलहाल सैंपल की जांच होने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी वही भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि किशनपुर गांव में एक युवक ने जहरीली बेचने की शिकायत पुलिस से की थी जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को मौके पर बुलाया है और सैंपल जांच कराने के आदेश दिए है। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि चीनी का सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है जांच के बाद ही कुछ आगे की कार्यवाही की जाएगी।