*चौधरी कुलबीर के जन्मदिन पर क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए मेगासिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन*
*झबरेड़ा* कस्बा झबरेड़ा में चौधरी कुलवीर के बड़े पुत्र डॉक्टर हर्षवर्धन ने अपने पिता के जन्मदिन पर क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए चौ भरत सिंह चैरिटेबल मेगा सिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण मुख्य अतिथि डॉक्टर चिन्मयानन्द एवं मुख्य चिकत्सा अधिकारी एस के झा ने फीता काटकर कियाI
मंगलवार को चौo कुलबीर के जन्मदिन के अवसर पर चौo भरत सिंह चेरिटेबल की यादगार मे मेगासिटी हॉस्पिटल के खुलने से क्षेत्र की जनता को अच्छे इलाज के लिए दूर दराज के शहरों मे अब नहीं जाना पड़ेगा इस हॉस्पिटल मे अन्य शहरों की अपेक्षा कम खर्च पर इलाज सम्भव होगा डॉ हर्षवर्धन की पहचान एक अच्छे सृजन के रूप पहचानी जाती है हॉस्पिटल मे हवनयज्ञ के पश्चात डॉ हर्षवर्धन ने अपने पिता चौधरी कुलबीर के जन्मदिन पर जनता की सेवा के लिए कस्बावासियो तथा क्षेत्रवासियो को हॉस्पिटल समर्पित किया डॉ हर्षवर्धन ने कहा की इससे चौधरी कुलबीर जी के जन्मदिन की सच्ची बधाई होंगी जिससे गरीबो की सेवा ही मेरी प्राथमिकता होंगी जन सेवा करने से ईश्वर भक्ति होती है इस मौक़े पर नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेन्द्र, फकीरचंद भाई जी, शुभम गोयल, मुकेश कश्यप, इन्द्रेश मोती डॉ कृष्ण पाल, अंकित कुमार, कुलवीर, डॉ दिनेश त्रिपाठी सहित सैकड़ो लोग उपस्थिति रहेंI