15 लाख दस हज़ार की लागत से बनेंगी सड़कें फीता काटकर किया शिलान्यास क्षेत्र का विकास कराना है हमारी प्राथमिकता :-बैजंती माल
Uksamachar24. com
20July2021
धीरसिंह
- झबरेड़ा – भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल झबरेड़ा का चहुमुखी विकास करने में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। जिसका परिणाम दिखने लगा है। भाजपा विधायक के अस्वस्थ होने के चलते उनकी पत्नी बैजंयती माला विकास कार्य को आगे बढा रही हैं । बैजंयती माला ने लाठरदेवा हूण गांव में 15 लाख दस हज़ार की लागत से सी सी रोड़ का शिलान्यास किया।गांव की तीन सड़कें एस सी पी योजना से बनेंगीं।तीनों सड़कें भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रस्ताव पर बन रहीं हैं ।भाजपा नेत्री बैजंयती माला ने साफ साफ कहा कि सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक देशराज कर्णवाल ने जो जनता से वायदे किये थे उन्हें समय पर पूरा किया है । विधायक क्षेत्र के विकास को लेकर बेहद गंभीर हैं ।बैजंयती माला ने कहा कि लाठरदेवा हूण गांव के लोगों का उन्हें बहुत सहयोग मिला है और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि गांव गांव की सड़कों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा। बैजंयती माला ने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा में पहले से अधिक विकास कार्य हुए हैं झबरेड़ा का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है।बैजंयती माला ने कहा कि लाठरदेवा हूण गांव में पहली बार एससीपी योजना से तीन सी सी रोड़ का निर्माण होगा जिनमे अम्बेडकर पार्क से बिजेंद्र के मकान तक,दूसरी सड़क अजय के मकान से विजय के मकान तक और तीसरी सडक दिनेश रमोला के मकान से तिलकराम के मकान तक सड़क बनेंगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जनता इस बार भी क्षेत्र की जनता अपने विधायक देशराज कर्णवाल को जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में भी चुनकर विधानसभा भेजेगी ताकि क्षेत्र में और अधिक विकास कार्य होंगे।इस मौके पर योगेंद्र,अरविंद ठेकेदार ,माँगेराम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

