मेरी दुकान बचालो साहब परिवार के गुजर बसर का एक यही आसरा है — कस्बे के ही दबंग दे रहे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के नाम से धमकी – कब्जाना चाहते दुकान—बोले दुकान स्वामी -देवेन्द्र

मेरी दुकान बचालो साहब परिवार के गुजर बसर का एक यही आसरा है — कस्बे के ही दबंग दे रहे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के नाम से धमकी – कब्जाना चाहते दुकान—बोले दुकान स्वामी -देवेन्द्

धीरसिंह
झबरेड़ा:- कस्बा झबरेड़ा में दबंगों द्वारा जबरदस्ती एक दुकान कबजाने का मामला सामने आया है दुकान स्वामी ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है
देवेन्द्र नेे कहा कि अब तक झबरेड़ा पुलिस तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई–
झबरेड़ा कस्बा निवासी दुकान स्वामी देवेंद्र पुत्र जयपाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा की दिनेश व सुशील पुत्र इसम सिंह निवासी झबरेड़ा धमकी देकर मुझसे पैसे मांगते हैं तथा पैसे ना देने पर अपने आपको जमीन का तथाकथित मालिक बताकर विभिन्न प्रकार की धमकी देते हैं ओर दुकान कब्जाना चाहते है इससे पहले भी कस्बे के ही मोहन पुत्र प्रेमचंद के खिलाफ झूठी सच्ची दरखास्त देकर पैसे मांगने का प्रयास किया था।
दुकान स्वामी देवेंद्र ने बताया कस्बा के झंडा चौक पर स्थित है मेरी दुकान पर 11 जून की शाम के समय संजीव सैनी नामक व्यक्ति अपने साथ पांच -छ: नकाबपोश गुंडे लेकर मेरी दुकान पर आए उस समय में अपनी दुकान पर मौजूद नहीं था उन्होंने दुकान पर मौजूद मेरे बेटे को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और जबरदस्ती दुकान से बाहर निकाल दिया वह मेरे गले से करीब ₹12000 जो मैंने बढ़ई का काम करने वाले मिस्त्री को देने के लिए रखे थे निकाल कर ले गए तथा जबरदस्ती ताला लगाकर चले गए है हाय हुल्ला की आवाज सुनकर मौके पर एकत्र हुए नगर के सैकड़ों आदमियों को देखकर उक्त दबंग व्यक्ति मौका देकर फरार हो गये उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि नकाबपोश गुंडों को कस्बे के ही दिनेश व सुशील पुत्र इसम सिंह ने भेजा था उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार कस्बे के दिनेश व सुशील तथा संजीव सैनी उनके द्वारा भेजे गये नकाबपोश बदमाश जिम्मेदार होंगे दुकान स्वामी देवेंद्र कुमार ने बताया के बीते दिनों मैंने थाना झबरेड़ा में नामजद तहरीर दी I लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे ऐसा लगता है कि कहीं खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के दबाव में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की Iदुकान स्वामी देवेंद्र ने कहा कि हमारे परिवार के गुजर-बसर करने का एक दुकान ही सहारा है उन्होंने बताया कि हमने अपना पुश्तैनी मकान बेचकर तथा बैक से उधार लेकर किसी तरह दुकान को कस्बे के रहने वाले शकील अहमद से खरीदी है वहां पर मौजूद शकील अहमद ने बताया कि दुकान मैंने करीब 8 वर्ष पूर्व कस्बा निवासी असगर से खरीदी थी जिनका रिकार्ड नगर पंचायत कार्यालय में मौजूद है प्रेस वार्ता के दौरान असगर के भतीजा भी मौजूद रहा जिन्होंने देवेंद्र द्वारा खरीदी गई दुकान की सच्चाई बयान की?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *