आखिर भलस्वागज में सड़क निर्माण के साथ ही पानी की निकासी के लिए नाला नवनिर्माण शुरू

आखिर भलस्वागज में सड़क निर्माण के साथ ही पानी की निकासी के लिए नाला नवनिर्माण शुरू- धीर सिंह
झबरेड़ा:-भगवानपुर तहसील के भलस्वागज में ग्रामीणों के घरों की पानी की निकासी दूर होने के आसार दिखाई दे रहा हैं वर्षों से विवादित पड़े नाले पर आज निर्माण विभाग अधिकारी नवीन कौशिक ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया है लेकिन गांव वालों की आपसी खींचतान को लेकर गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है ग्रामीण बृजपाल रणजीत राणा, बलवंत सिंह, यशपाल, फूल सिंह ,रामपाल, चंदर, राजकुमार पवन कुमार आदि का कहना है कि नाला बनाने को लेकर माननीय हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है की यह नाला गांव के पुराने बड़े तालाब मे जाना चाहिए लेकिन यह नाला मानकपुर पावटी रोड पर स्थित छोटे तालाब मे नाले का पानी डाला जाएगा उन्होंने कहा की पानी निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले से ग्रामीणों व यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा निर्माण कार्य पर मौजूद
एई नवीन कौशिक का कहना है कि सरकार के निर्देशानुसार नाले पर निर्माण किया जा रहा है मौके पर मौजूद हलका इंचार्ज सब एस आई महेंद्र सिंह पुंडीर का कहना है की नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणो में किसी तरह का झगड़ा न हो इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है उन्होंने बताया नाले पर बड़ी शांति से कार्य किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *