पुलिस ने अपहर्ता लड़की को लुधियाना से किया बरामद दोस्त ले जा रहा था प्रेमी के पास महाराष्ट्र ,दिल्ली रेलवे स्टेशन से हुई थी गायब

पुलिस ने अपहर्ता लड़की को लुधियाना से किया बरामद दोस्त ले जा रहा था प्रेमी के पास महाराष्ट्र ,दिल्ली रेलवे स्टेशन से हुई थी गाय

धीरसिंह

रुड़की :-बीते दिनों झबरेड़ा स्थित गन्ना कोल्हू से लापता एक नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने लुधियाना से बरामद कर साथ ही छः आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी महिला पुलिस की पकड़ से बाहर है
झबरेड़ा स्थित गन्ना कोल्हू में कार्य करने वाली 14 वर्षीय लड़की बिन बताए कहीं चली गई 27 मई को पुुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 205/ 21 धारा 365 पंजीकृत किया और लापता लड़की की छानबीन शुरू कर दी पहले जाँच उपनिरीक्षक अंशु चौधरी के पास थी I जिनका एक्सीडेंट होने के कारण जाँच उपनिरीक्षक लक्ष्मी बिजलवान को सोंपी थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व मे अपहरत लड़की को सकुशल बरामद कर लिया I लड़की के परिवार वालो ने बिजलवान की भूरी भूरी प्रशांसा की I

पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने खुलासा करते हुए जानकारी दी की झबरेड़ा पुलिस ने गुमशुदा की तलाश हेतु जब सुराग लगाया तो कुछ तथ्य सामने आये गुमशुदा 14 वर्षीय लड़की का तनवीर निवासी मोहल्ला गढ़ी बाहर थाना झबरेड़ा के साथ प्रेम था और तनवीर वर्तमान में महाराष्ट्र गुड चरखी में काम करता था तनवीर ने अपने दोस्त सारिक को जो कि चरखी में काम करने के लिए महाराष्ट्र जा रहा था उससे कहा कि पीड़िता को भी साथ लेकर आ जाना सारिक देवबंद में था इसलिए तनवीर ने अपने दोस्त गुड्डू पुत्र मंगल को पीड़ित गुमशुदा को सारिक के पास देवबंद भिजवाने को कहा इस पर गुड्डू व मंगल मोटरसाइकिल पर बैठाकर सारिक के पास देवबंद लेकर गए देवबंद जंहा से सारिक गुमशुदा लड़की को ट्रेन से दिल्ली लेकर गया दिल्ली पहुंच कर गुमशुदा लड़की ने आगे जाने से मना कर दिया तो सारीक ने पीड़िता को दिल्ली ररेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया जिसके बाद पीड़िता रेलवे स्टेशन पर ही है रोने लगी वहां पर पीड़िता को सुमन पत्नी नरेश निवासी मुजफ्फरनगर मिली और बहला-फुसलाकर अपने साथ मुजफ्फरनगर ले गयी तथा संदीप नाम के लड़के को बेचकर उसकी शादी करवा दी जो अपने साथ लुधियाना ले गया जहां पर वह काम करता था तत्पश्चात पुलिस द्वारा तकनीकी संसाधनों के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से गुमसुदा लड़की को पंजाब से सकुशल बरामद किया और साथ-ही साथ घटना में शामिल आरोपियों को भी गिरफ्तार कर थाने ले आयी जिसमें एक महिला अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस महिला के ठिकानों पर लगातार दे रही है ऐसे संगीन मामले को शीघ्र खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने झबरेड़ा पुलिस की प्रशंसा की।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
तनवीर पुत्र गुलशेर निवासी मोहल्ला गढ़ी बहार कस्बा झबरेडा थाना झबरेड़ा हरिद्वार
गुड्डू पुत्र अर्जुन निवासी मोहल्ला छावनी कस्बा व थाना झबरेड़ा हरिद्वार
मंगल पुत्र कलवा निवासी मोहल्ला गढ़ी बाहर कस्बा थाना झबरेड़ा हरिद्वार
सारिक पुत्र निवासी नई मंडी कस्बा व थाना झबरेड़ा
नरेश पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम नगला थाना सिखेड़ा जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता दुर्गा कॉलोनी थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
संदीप पुत्र रविन्द्र निवासी नगला थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता न्यू प्रताप नगर गली नंबर 7 थाना डुगरी जिला लुधियाना पंजाब सुमन देवी पत्नी नरेश निवासी ग्राम नगला थाना सिखेड़ा जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता नुमाईश दुर्गा कॉलोनी थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसके ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है

पुलिस टीम मे शामिल
रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष झबरेड़ा

उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजलवान

महिला उपनिरीक्षक गीता चौहान भगवानपुर

कांस्टेबल रणवीर थाना झबरेड़ा

कांस्टेबल जितेंद्र थाना झबरेड़ा

कांस्टेबल नूर हसन थाना झबरेड़ा

महिला कांस्टेबल बिंदु सैनी थाना झबरेड़ा–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *