नकली सीमेंट बनाने वाले एक आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार सात फरार, पुलिस कर रही गैंगस्टर की तैयारी

नकली सीमेंट बनाने वाले एक आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार सात फरार, पुलिस कर रही गैंगस्टर की तैयार

भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना गांव में लंबे समय से नकली सीमेंट बनाने का कारोबार चल रहा है जिसमें पुलिस ने पहले भी नकली सीमेंट बनाने वाले आरोपियों को जेल भेज चुकी है शनिवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि पुहाना स्थित बिजली घर के पीछे नूर हसन की चरखी में कुछ युवक खराब सीमेंट को अल्ट्राटेक व एसईसी सीमेंट के कट्टों में भर रहे हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबिश देकर मौके से एक युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही 390 कट्टे बिरला उत्तम सीमेंट के भरे हुए, 10 कट्टे अल्ट्राटेक सीमेंट, बांगर पीला सौ एसईसी सीमेंट के खाली कट्टे, अल्ट्राटेक सीमेंट के तीन सौ खाली कट्टे, दो लोहे के बड़े कीप, दो लोहे के स्टैंड, एक लोहे की छननी, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक ट्रक संख्या एचआर -58ए -6773 बरामद किया है पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अकरम पुत्र मुमताज निवासी पुहाना थाना भगवानपुर जबकि उसके अन्य साथी मुसरत पुत्र नामालूम, नौशाद पुर नूर हसन, जग्गू राणा पुत्र मुमताज, सादिक पुत्र हासिम, बुंदू पुत्र नसरा, सुपा पुत्र इसरत निवासी गण पुहाना थाना भगवानपुर अभी फरार है पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी कर रही है आरोपी को पकड़ने वाली टीम में भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, कांस्टेबल कुलबीर, कांस्टेबल करन शामिल रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *