छोटीलाम मे पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब के उपकरणों सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किय
धीरसिंह
भगवानपुर :-भगवानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम छोटीलाम चेकिंग के दौरान कच्ची शराब के तस्करों के घर से भारी मात्रा में कच्चा लहान तथा शराब बनाने के उपकरण एवं भट्टी पकड़ी मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का पुलिस ने दावा किया है दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है
