आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा करना ही मानव कर्तव्य है नगर निगम रुड़की ब्रांड एंबेसडर : अंजूम गोर
धीरसिंह
रुड़की।नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अंजुम गौर ने कोरोना महामारी के चलते जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए।सड़क पर चलते राहगीरों,धार्मिक स्थलों एवं चौराहों पर खुले आसमान के नीचे जीवन बसर कर रहे लोगों को भोजन वितरित करते हुए नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर अंजुम गौर ने कहा कि आज इस कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर मदद की जा रही है,वहीं आपदा की इस घड़ी में हम सब का भी कर्तव्य बनता है कि ऐसे जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाएं तथा उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उनकी सहायता करें।
