पुलिस ने दो युवकों को 7ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

हरिद्वार । कोतवाली पुलिस ने दो स्कूटी सवार दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 ग्राम स्मैक, तराजू तथा 1385 रूपए बरामद हुए है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुमननगर में रेगुलेटर पुल के पास स्कूटी सवार नसीर निवासी पांवधोई ज्वालापुर व हसलेन निवासी गढ़मीरपुर को गिरफ्तार 7 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।
इसके अलावा 1385 रूपए व इलेक्ट्राॅनिक तराजू भी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि स्मैक उन्होंने एहसान नाम के व्यक्ति से खरीदी है। जिसे वे तीन सौ रूपए प्रति बीट के हिसाब से बेचते हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया आरोपियों को स्मैक उपलब्ध कराने वाले की पहचान व तलाश की जा रही है।
दूसरी और शिवालिक नगर में महिला से मोबाईल फोन व हैंड बैग लूटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी शुभम उर्फ लुंगी निवासी रावली महदूद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते अप्रैल में दो बाईक सवार पैदल जा रही महिला से मोबाईल फोन व हैंड बैग लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में महिला की ओर से रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में एक आरोपी लक्की उर्फ संदीप को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि शुभम उर्फ लुंगी फरार चल रहा था । जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से लूटे गए मोबाईल फोन का सिम भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा, सुमननगर चौकी प्रभारी एसआई अनुरोध व्यास, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी एसआई प्रवीण रावत, कांस्टेबल अजय राज, संजय तोमर, भूपेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह शामिल रहे।
