बाला जी के चित्र पर गलत टिप्पणी करना एवं शेयर करना ले गया सलाखो पीछे,गलत तरीके से धार्मिक पोस्ट करने वालों पर होगी कानून कार्यवाही :रविंद्र कुमार एस ओ

बाला जी के चित्र पर गलत टिप्पणी करना एवं शेयर करना ले गया सलाखो पीछे,गलत तरीके से धार्मिक पोस्ट करने वालों पर होगी कानून कार्यवाही :रविंद्र कुमार एस

धार्मिक आस्था पर टिप्पणी करना युवक को ले गया सलाखों के पीछे—-
धीरसिंह
झबरेड़ा– फेसबुक आईडी से हिंदू धर्म की धार्मिक आस्था पर गलत टिप्पणी करना, युवक को सलाखों के पीछे खींच ले गया धार्मिक आस्था के प्रकरण को देखते ही पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की और उसके मकान से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है I झबरेड़ा पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा की एहसान अली निवासी हरजोली झोझा नामक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर श्री बालाजी मंदिर सालासर धाम की फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी की तथा बाद में फोटो को शेयर किया इस संबंध में झबरेड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं 153 ए,295ए तथा 74आईटी एक्ट में उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और युवक के कब्जे से मोबाईल बरामद किया ओर लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार का कहना है कि किसी भी धार्मिक आस्था के बारे गलत टिप्पणी करने वालो की किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *