देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखा पेड़ गिरने से बाईक सवार व्यक्ति की मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज
रूडकी- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे सूखा पेड़ अचानक गिरने से एक बाईक सवार व्यक्ति की मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार माधोपुर गांव रहने वाला हाल निवासी छुटमलपुर जमशेद पुत्र मुमताज़ किसी कार्य से आज रूडकी आया हुआ था
शाम के समय जब वो रूडकी से छुटमलपुर की ओर वापस हुआ तो जैसे ही रामपुर चुंगी से आगे पहुंचा तो सड़क किनारे सूखा पेड़ उंसके ऊपर अचानक जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है वहीं इस बाबत गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि सड़क किनारे सूखा पेड़ गिरने से बाईक सवार व्यकि की मौत हुई है जिसकी पहचान कर ली गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों की तहरीर आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी I
