उत्तराखंड निगम की बस में अचानक हुए विस्फोट में एक युवक की मौत

उत्तराखंड निगम की बस में अचानक हुए विस्फोट में एक युवक की मौ

धीरसिंह

कोटद्वार। कोटद्वार से पौड़ी जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की कोटद्वार डिपो की बस में अचानक तेज विस्फोट हुआ चालक ने जैसे ही बस रोक कर पीछे देखा तो बस की सीट पर एक यात्री बुरी तरह से घायल पडा था, यात्रियों के मुताबिक युवक फोन पर बात कर रहा था उसी दौरान तेज विस्फोट और युवक के चेहरे के चिथड़े उड़ गए।

बात दे कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सुबह 5:00 बजे कोटद्वार से 9 यात्रियों को लेकर पौड़ी के लिए रवाना हुई करीब 5:45 बजे जब बस दुगड्डा से गुमखाल की ओर जा रही थी इसी दौरान भादालीखाल के समीप बस में तेज विस्फोट हुआ, बस चालक सुनील कुमार ने बस रोकी जैसे ही पीछे की ओर नजर दौड़ाई तो बस की आखिरी खिड़की पर एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हालत में पड़ा हुआ था, बस की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था, बस चालक ने घटना की सूचना गुमखाल पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची बस के सभी यात्री सहित बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुँची, जहाँ पर चिकित्सक ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक थलीसैण के ग्राम कोटा (चोपराकोट) निवासी के रूप में की ,बस में मौजूद यात्रियों ने बताया कि शिव कुमार मोबाइल फोन पर बात कर रहा था पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना पहुंचा दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दियाI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *