मेहवड कला गांव में खंडित प्रतिमा के स्थान पर प्रशासन ने लगाई बाबा साहब अंबेडकर की दूसरी प्रतिमा अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित दोषी हो गिरफ्तार: ममता राके
धीरसिंह
कलियर :- शुक्रवार की देर रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मेहवड़ कला गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया था सुबह होने पर प्रतिमा को खंडित होने की खबर जैसे ही लगी वहां पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं एवं आसपास के अंबेडकर के अनुयाई इकट्ठा हो गए
वहां जमकर नारेबाजी की और दोस्तों को गिरफ्तारी करने की मांग की जैसे सूचना पुलिस प्रशासन को मिली मौके पर पुलिस प्रशासन एवं अन्य कई थानों की फोर्स शांति व्यवस्था बनाने के लिए लगा दी गई दोपहर तक लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया और जिस जमीन में बाबा साहब की स्टेचू लगी हुई थी उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है जिसमें भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उक्त जमीन पर विपक्षी की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए प्रशासन से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की क्योंकि पहले भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया जा चुका था और प्रशासन ने यह आश्वासन देकर दलित समाज को समझाया था
के राजत्व को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा लेकिन जनपद हरिद्वार में जहां पर भी बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित किया गया है वह अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई जिसे लेकर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने प्रशासन से जोरदार तरीके से मांग करते हुए कहा कि जब तक अराजक तत्वों गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक इस तरह की घटना को अंजाम देते रहेंगे उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास जी की प्रतिमा को जिस प्रकार से गंगा में बहा दिया गया था प्रशासन ने दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था
वही विधायक भगवानपुर ममता राकेश ने कहा की समाज में जन्मे महापुरुषों के साथ किसी भी सूरत में इस प्रकार की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष मुन्नीलाल शिंदे, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, नेत्रपाल अठावले, प्रवेश सुल्तान पूर्व प्रदेश महासचिव भीम आर्मी, आदित्य, सहित आदि हजारों ग्रामीण कार्यकर्ता मौजूद रहे
