असामाजिक तत्वों ने खंडित की बाबा साहेब की प्रतिमा, पुलिस बल तैनात, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

असामाजिक तत्वों ने खंडित की बाबा साहेब की प्रतिमा, पुलिस बल तैनात, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग क

  1. धीरसिंह

    कलियर । थाना क्षेत्र के मेहवड़ कला गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया। मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया I हंगामा बढ़ते देख कई थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहवड़ कला में शुक्रवार रात असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया गया। जब सुबह लोगों ने मूर्ति को खंडित देखा तो यह खबर आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गयी। बाबासाहेब की मूर्ति खंडित हो जाने की सूचना पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता व आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। जिसके बाद गांव का माहौल गरमा गया। मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा काटा जा रहा है। हंगामे को बढ़ता देख पिरान कलियर थाना पुलिस के अलावा कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है। इस मामले में एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि मूर्ति तोड़ने वाले आरोपियों खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा और और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *