ब्रेकिंग न्यूज :देहरादून :उत्तराखण्ड-गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग ने किए 108 दरोगाओ के तबादले

देहरादून -पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर एक ही जिले में 3 वर्ष से ज्यादा समय से नौकरी कर रहे हैं दरोगाओ को गढ़वाल रेंज पुलिस में सब इंस्पेक्टरो की तबादला लिस्ट जारी कर दी है। 46 दरोगाओ का तबादला पहाड़ से मैदानी क्षेत्र में किया है,
जबकि 62 सब दरोगाओ को मैदान से पहाड़ भेजा जा रहा है। झबरेड़ा से थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, बुग्गावाला थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह मान टिहरी गढ़वाल, चौकी प्रभारी इमली खेड़ा गंभीर सिंह तोमर व इकबालपुर चौकी प्रभारी मोहन कठैत को उत्तरकाशी जिले मिले हैं


