शिव मंदिर में लगाई नवरात्र पर माता की चौकी, ज्योति जलाकर की पूजा अर्चना

रूडकी।सिविल लाइन स्थित शिव मंदिर में महिला भक्त मंडली तथा सनातन धर्म रक्षा सभा द्वारा नवरात्र के अवसर पर माता की चौकी का आयोजन किया गया।माता के प्रकट उत्सव पर भक्तजनों द्वारा भजन कीर्तन कर मां का गुणगान किया गया तथा ज्योति जलाकर पूजा अर्चना की गई।
मेयर गौरव गोयल ने पूजा अर्चना की तथा भजन कीर्तन में भाग ले माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर महिला भक्त मंडली में सावित्री मंगला,रेखा शर्मा, वीणा कुमारी,सुनीता,अनीता, सुमन,नमिता,संगीता,आरुषि आदि ने भजन कीर्तन कर माता का गुणगान किया।
