फिनोलेक्स केबल( लि). की पहल झबरेड़ा पुलिस को दी बोलेरो कार–एसएसपी हरिद्वार ने थानाअध्यक्ष की तारीफ–

फिनोलेक्स केबल( लि). की पहल झबरेड़ा पुलिस को दी बोलेरो कार–एसएसपी हरिद्वार ने थानाअध्यक्ष की तारीफ-फिनोलेक्स केबल( लि). की पहल झबरेड़ा पुलिस को दी बोलेरो कार–एसएसपी हरिद्वार ने थानाअध्यक्ष की तारीफ–
धीरसिंह
झबरेड़ा: — फिनोलेक्स केबल लिमिटेड (लि)कम्पनी ने पहल करते हुए पुलिस द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को लेकर लाठरदेवा हूण स्थित फिनोलेक्स लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने एक बोलेरो कार कंपनी की ओर से थाना झबरेड़ा को दी है जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने कंपनी अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि फिनोलेक्स केबल लिमिटेड ने झबरेड़ा क्षेत्र में पहल करते हुए थाना झबरेड़ा को बोलेरो नई कार दी है उन्होंने बहुत अच्छा कार्य किया है जिससे झबरेड़ा पुलिस जनता को अच्छी सेवा दे सकेंगीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आपातकालीन स्थिति को लेकर कहा कि हमारे पास पीसीआर गाड़ियां है जो 24 घंटे घूमती रहती है जरूरत पड़ने पर अन्य गाड़िया हायर करके प्रयोग की जाएगी उन्होंने थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविंद्र कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि 8 महीने के दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है थाना प्रांगण में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, एक मालखाने का निर्माण तथा अपने उपनिरीक्षको के अलग-अलग कार्यालय का निर्माण, महिला डेस्क, मनोरंजन कक्ष, शौचालय, बावर्ची खाने और मंदिर का सुंदरीकरण आदि कराया है फिनोलेक्स केबल कंपनी (लि )से एक नई बोलेरो गाड़ी भी उपलब्ध कराई है फिनोलेक्स केबल लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण अहिरे ने बताया कि हमने कंपनी की तरफ से झबरेड़ा पुलिस स्टेशन को अच्छे कार्य करने के लिए एक बोलेरो गाड़ी सीएसआर के तहत दिया है उन्होंने यह भी बताया कि थाना अध्यक्ष ने कंपनी से रिकवेस्ट किया था कि थाने की गाड़ी पुरानी हो चुकी है इसलिए हमने मैनेजमेंट से बात कर थाना झबरेड़ा को नई बोलेरो गाड़ी हमेशा के लिए दी है उन्होंने बताया कि इसके अलावा कम्पनी ने 60 स्कूलों में लकड़ी की 2000 बेंच दी है कंपनी हेड ने बताया कि कंपनी के बराबर में लाठरदेवा हूण तथा कुरसल्ली गांव में स्थित गवर्नमेंट स्कूलों में हमने सीएसआर के तहत कार्य करें इसी तरह कंपनी गवर्नमेंट प्रक्रिया के अनुसार आगे भी सीएसआर के तहत मदद करती रहेगी इस मौके पर राज्य मंत्री ठाकुर संजय ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर और हमारी निगाहें और भी कंपनियों पर है जो सीएसआर के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आपातकालीन स्थिति में मदद करते रहेंगे उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा हमने 17 स्कूलों में अन्य सुविधा उपलब्ध कराई है तथा कंपनी की और से एंबुलेंस स्वास्थ्य सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध है और सुरक्षा के लिए थाना झबरेड़ा को बोलेरो गाड़ी देकर हमने पहल की है आगे भी इसी तरीके से सामाजिक कार्य के लिए कंपनी की ओर से कार्य यह जाते रहेंगे इस मौके पर मुख्य रूप से रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा नेता सूर्यवीर मलिक, एसपी देहात परमेंद्र डोभाल, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला,एसआई नवीन चौहान, एसआई मोहन सिंह कैठत,विपिन कुमार, सुधीर मेहरा, एसआई अंशु चौधरी, मोहित खतवाल, नूरआलम, सहित समस्त पुलिस स्टाप मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *