ग्रामीण के घेर में अचानक लगी आग की चपेट में आकर दो मवेशीयों की मौत, ट्रैक्टर जलकर खाक
धीरसिंह
भगवानपुर – भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के हबीबपुर निवादा गांव में एक किसान के घर में अचानक आग लगने से दो मवेशीयों की मौत व एक ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया I
जानकारी के अनुसार भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के हबीबपुर निवादा गांव में देर शाम देशराज के घेर अचानक आग लग गई जिसमें वहां बंधे पशु आग में झुलस गए चीन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पर खड़ा एक ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने पीड़ित परिवार का हाल जाना और उनको आश्वासन दिया क्योंकि हर संभव सरकार से मदद कराई जाएगी
