कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल जन आक्रोश रैली पुतला दहन किया ।
धीरसिंह
बुगावाला -ज्वालापुर विधानसभा के बुग्गावाला में कांग्रेस कार्यर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार व जिलापंचायत सदस्य विजय पाल सिंह के साथ ही शारिक ब्लॉक अध्यक्ष आदेश कटारिया के नेतृत्व में महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओ, व किसानों पर बढ़ते अत्याचार के विरोध मे ‘जन आक्रोश रैली “निकाली जिसमे मुख्य
अतिथि हरिद्वार जिलाउपाध्यक्ष दिनेश कुमार पहुंचे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक चौधरी बलजीत सिंह ने की दिनेश कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबो पर अत्याचार कर रही है दिन पर दिन महंगाई बढ़ाकर लोग भुखमरी की कगार पर पहुँच चुके है जनता इस बार भाजपा सरकार का तख्ता पलट करने का मन बना चुकी है इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार आ रही हैI
जिलापंचायत सदस्य विजय पाल सिंह ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा से इस बार कांग्रेस का विधायक बनना तय है विजयपाल सिंह ने कहा कि देश के अंदर बढ़ती महंगाई और किसानों पर बढ़ते हुए अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुग्गावाला में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया और थाने के पास से बुग्गावाला पंजाब नेशनल बैंक तक रैली निकालकर केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों को भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर भा ज पा सरकार होश मे आओ, तथा मुर्दाबाद के नारे लगाए, इसके बाद मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री नासिर अली,ब्लॉक अध्यक्ष आदेश कटारिया, जिला महासचिव शारिक अली, बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख प्रियव्रत, पूर्व जिला पंचायत नत्थू सिंह, जिला सचिव दानिश उमर,ब्लॉक उपाध्यक्ष सुविन्दर सिंह, अंकित कुमार,सुरेश,रवि कटारिया, सुभाष,बादल कुमार,मुनेश कुमार,अमरीश चौधरी,कय्यूम ,आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
