ससुर की प्रेमीका के हत्यारे दामाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया…..
धीर सिंह
झबरेड़ा:-चुन्नी से गला दबाकर हत्या करने वाले प्रेमी राजेन्द्र को झबरेड़ा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चुकी है I वंही राजेंद्र के दामाद अमित को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच के बाद पुलिस ने ससुर राजेंद्र के साथ मिलकर रीता की हत्या की थी I पुलिस ने राजेंद्र के दामाद अमित को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर दिया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार निवासी मोहल्ला कुम्हारान झबरेड़ा ने अपनी पत्नी के प्रेमी राजेंद्र के खिलाफ अपनी पत्नी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया थाI जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन की जांच में पाया कि मृतक रीता पत्नी मनोज का शव मंगलौर क्षेत्र से बरामद हुआ था जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमे को धारा 302 में तरमीम कर लिया था जब पुलिस टीम द्वारा गहन सुराग रसी की गई तो सूचना प्राप्त हुई थी कि मनोज की पत्नी को राजेंद्र पुत्र चेतराम ने चुन्नी से गला दबाकर मौत के घाट उतारा है पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के संबंध में गहनता से छानबीन की तो पुलिस टीम को उक्त घटना में अभियुक्त राजेंद्र के दामाद अमित पुत्र भूरा निवासी रणखंडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर का शामिल होना पाया गया। जिसे हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पूछताछ में अपने ससुर राजेंद्र के साथ मिलकर रीता की हत्या करने का जुर्म इक़बाल किया । पुलिस ने अभियुक्त अमित को भी लिखा पढ़ी कर न्यायालय के पेश कर दिया है।जंहा से अभियुक्त को जेल भेज दिया I पुलिस टीम में शामिल इक़बालपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मोहन सिंह कैठत उपनिरीक्षक चिंतामणि सकलानी उप निरीक्षक नवीन चौहान कांस्टेबल नूर मलिक हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह कांस्टेबल मोहित खंतवाल, कांस्टेबल प्रमोद कुमार कांस्टेबल राजेंद्र चौहान शामिल रहे
