
धीरसिंह
रुड़की।नवनिर्मित संत रविदास घाट पर भव्य आरती,कीर्तन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ,जिसमें मेयर गौरव गोयल नेक संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब से लगभग साढे 500 वर्ष पहले संत शिरोमणि रविदास महाराज ने सर्व समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया तथा विधायक प्रदीप बत्रा ने आरती में भाग लिया।इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने संत रविदास की महिमा पर प्रकाश डालते हुए में सर्व समाज का महान मार्गदर्शक बताया।
भीम आर्मी नेता महक सिंह ने भी आरती में भाग लेकर संत शिरोमणि गुरु दास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा संत रविदास की महिमा पर प्रकाश डाला
।इस अवसर पर भारत प्रधान,अजीत मधुकर,ललित कुमार,योगेश कुमार,चंद्रशेखर जाटव,सोमपाल सिंह,चंद्रपालसिंह,विशाल,रोशनलाल,विनीत तथा दीपक कुमार सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
