आजाद समाज पार्टी खा
नपुर विधानसभा प्रभारी का दिव्य सेवा समिति लकसर ने किया फूल मालाओं से स्वाग
धीरसिंह
लक्सर – जनहित दिव्यंग सेवा समिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे खानपुर विधानसभा प्रभारी हाजी सलीम साबरी का फूल मालाओं से स्वागत किया गयाI
हाजी सलीम साबरी ने जनहित दिव्यांग सेवा समिति मैं पहुंचे दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा यह हमारे समाज का एक अंग है जिस की सेवा करना हमारा सब का कर्तव्य है उन्होंने कहा कि दिव्यांग 2016 को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए जिससे दिव्यांगों को सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का समय पर फायदा मिलते हैं साबरी ने कहा किस प्रकार के समाज सेवा के कार्यों में उनकी ओर से पूर्ण रुप से सहयोग दिया जाता रहेगा और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में आसपा के बगैर किसी भी पार्टी कि प्रदेश में सरकार नहीं बन पाएगी आजा समाज पार्टी की में उत्तर की भूमिका निभाएगी और दिव्यांगों की समस्त समस्याओं को समय पर हल करने का काम प्रयास किया जाएगा
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा के आने वाले विधानसभा चुनाव में यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया और जीता कर विधानसभा में भेजा तो क्षेत्र का विकास बेरोजगारी को दूर करना शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ किसानों एवं व्यापारियों के प्रत्येक सदस्य को विधानसभा में उठाकर उसका समाधान कराना उनकी प्राथमिकता होगी इस दौरान उन्होंने जनहित दिव्यांग सेवा समिति की ओर से दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल
, वैशाखी एवं अन्य उपकरण वितरित कर उन को आर्थिक रूप से सहयोग किया गया इस मौके पर यासीन मलिक, सुंदरलाल गौतम, समीम मलिक,विपिन कुमार, अरविंद शोभा देवी, नूरी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
