बेडपुर के पास अनियंत्रित बाईक खंबे से टकराने से एक की मौत,दूसरा गंभीर घायल,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम पर भेज दिया
धीरसिंह
रुड़की: बेडपुर गांव के पास सड़क किनारे खडे खंबे में अनियंत्रित बाईक के टकराने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । इसी दौरान धर्मवीर पुत्र नकली राम निवासी बेल्डी साल्हपुर की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल युवक सोनी का निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कलियर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनो के मुताबिक धर्मवीर और सोनी सैटरिंग का कार्य करते हैं जो देर शाम अपनी साईड से काम के बाद वापस घर लौट रहे थे । मृतक धर्मवीर के परिवार में कोहराम मचा है। वही इस बाबत एस पी देहात परमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।