अपर सचिव का नाम नहीं बताने पर विधानसभा अध्यक्ष हुए नाराज”

देहरादून-(सर मैं सिंचाई विभाग का अधिकारी हूं …..आपके बड़े अधिकारी नहीं आए विधानसभा अध्यक्ष ने पूछा… जी अपर सचिव साहब आने वाले हैं ।फिर अध्यक्ष ने पूछा कौन है अपर सचिव..? सर सॉरी….) आज यह वाक्य उत्तराखंड विधानसभा की गैरसैण विकास परिषद की महत्वपूर्ण बैठक में देखने को मिला ,जहां गैरसैण के संपूर्ण विकास के लिए गैरसैण विकास परिषद की बैठक देहरादून विधानसभा में आयोजित की गई I जिसमें विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पहुंचकर सबसे पहले अधिकारियों का परिचय लेना शुरू किया और उसमें सिंचाई विभाग के एक अधिकारी अपने अपर सचिव का नाम तक नहीं बता पाए जिससे नाराज होकर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि गैरसैण को लेकर सरकार और उत्तराखंड की सोच पर इस प्रकार के अधिकारियों की ओर से बट्टा लगता है ऐसे अधिकारी किस प्रकार की तैयारी करते हुए मीटिंग में पहुंचते होंगे इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने इस बात को प्रदेश के विकास के लिए सही करार नहीं दिया है और अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ किसी भी बैठक में संवेदनशीलता के साथ पहुंचने के निर्देश भी दिए हैं। गैरसैण विकास परिषद की बैठक में गैरसैण के विकास के कार्यों से संबंधित 71 कार्यों का टारगेट पिछले साल तय किया गया था जिसमें से 64 कार्यों पर काम शुरू हो चुका है और जल्द ही शेष सात कार्यों पर काम शुरू किया जाएगा ।आगामी 1 मार्च से गैरसैण के भराड़ीसैंण में विधानसभा का बजट सत्र आहूत किया जाना है जिसके मद्देनजर गैरसैण विकास परिषद की बैठक राजधानी देहरादून विधानसभा में आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *