पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहीद राजा विजय सिंह के चित्र पर फूल माला पहनाकर, तीन काले कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए वापस लेने के लिए कुंजा बहादुरपुर से पदयात्रा शुरू की
झबरेड़ा – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुंजा बहादुरपुर पहुंचकर राजा विजय सिंह के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर पदयात्रा शुरू की I
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि है केंद्र की सरकार जिस तरह से किसानों के ऊपर तीन काले बिलों को थोपने का काम कर रहे है किसानों के हित में उनको वापस लेना बहुत जरूरी है पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सन 1822 मे राजा विजय सिंह के नेतृत्व में किसानों ने अंग्रेजी शासकों के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी थी तो आज राजा विजय सिंह के पद चिन्हों पर चलकर किसानों की लड़ाई लड़ी जा रही है कुंजा बहादुरपुर से शुरू होकर यह पदयात्रा इकबालपुर शुगर मिल तक पहुंचेगी जहां पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा हरीश रावत ने कहा कि किसानों का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने अभी तक किसानों के गन्ने का मूल्य निर्धारण नहीं किया है जो सरासर इसरो के साथ अन्याय है हरीश रावत ने हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले को चारबाग से घटाकर 15 दिन करने का पर सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि यह हरिद्वार कुंभ मैं आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अपमान है ज्यादातर पूछो बालेकी यूसुफपुर, अमरपुर होते हुए इकबालपुर शुगर मिल गेट पर पदयात्रा का समापन होगा में क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश, विधायक कलियर फुरकान अहमद, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुशील राठी, युवा नेता अभिषेक राकेश, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव अफाक, पूर्व राज्य मंत्री अयाज अहमद, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, डॉ पहला सिंह सैनी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी, प्रधान अरविंद सुनहरा, उदय राणा, उदय त्यागी, विजय पाल सिंह जिला पंचायत सदस्य,, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सुशील पेगोवाल, श्रीगोपाल नारसन, अनिल पुंडीर सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे