बच्चे करें मां की पुकार,हो गई प्रेमी सँग फरार
धीरसिंह
झबरेड़ा -बच्चे कर रहे मां की इंतजार, चार बच्चों को छोड़ प्रेमी सँग फरार पति ने पुलिस से लगाई गुहार I
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खड़खड़ी दयाला गांव निवासी मोनू मजदूरी करने के लिए भोगपुर हरिद्वार गया हुआ था लंबे समय से उसकी पत्नी जो चार बच्चों की मां थी की आँख गांव के ही अपने से छोटे युवक साथ लड़ गई और प्रेम इतना बढ़ गया की दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कस्मे खाई मौका पाकर दोनों प्रेमी शनिवार को फरार हो गए परिजनों ने मामले की सूचना अपने लडके मोनू को दी Iबताया जा रहा की युवक की शादी भी 15फ़रवरी की तय है मोनू ने थाने पंहुच पुलिस को तहरीर देकर पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई I पुलिस मामले की जांच करने जुट गई I
