बीजेपी छोड़ सैकड़ों ग्रामीणों ने कांग्रेस कांग्रेस का हाथ थामा
भगवानपुर-ज्वालापुर विधानसभा के कई गांवों में विधानसभा प्रभारी बालेश्वर सिंह ने जनसंपर्क किया और कार्यकर्ताओं की बैठक ली
वही रसूलपुर टोंगिया में जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की रिति और नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने कांग्रेस जॉइन की।
हरिद्वार जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में रसूलपुर टोंगिया के वरिष्ठ समाजसेवी पोपिन सहित लगभग 150 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुनीत कुमार व संचालन (मेयर प्रतिनिधि) हारून मन्सूरी ने किया
दिनेश कुमार ने सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों से वादा किया कि कांग्रेस पार्टी सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनने के बाद घाड क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे दिनेश कुमार ने कहा कि सरकार बनते ही घाड क्षेत्र में इंडस्ट्रीज लगाई जाएंगी जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा
वही विधानसभा प्रभारी बालेश्वर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्व समाज की पार्टी है मजदूर किसान की पार्टी है और सभी का हित कांग्रेस पार्टी में है उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिटलर नरेंद्र मोदी जबरदस्ती किसानों पर कानून थोप रहे हैं जबकि किसान इस कानून को नहीं चाहते हैं कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ हर वक्त खड़ी है।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति दर्शन लाल , रोशन लाल, प्रियवर्त , एडवोकेट सतीश दुबे,अमरदीप रोशन, शारिक अली,आदेश कटारिया,पूर्व राज्य मंत्री नासिर अली, सुर्यकांत,सुमित सैनी, हरेंद्र सिंह,सोविन्दर सिंह आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।
