सड़क दुर्घटना से दुःखी ग्रामीणों ने किया रोड़ जाम,
धीरसिंह
झबरेड़ा -तेज गति से आ रही कार ने एक महिला को जोरदार टककर मारी, महिला गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना पर पंहुची दो थानों की पुलिस ने घटना स्थल पर पंहुच ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया महिला रूडकी अस्पताल भिजवाया गया जंहा से उसे रेफर कर एम्स भेज दिया I
बताया गया की नगला कुबड़ा के पूर्व प्रधान बिक्रम के भतीजे मीनू की पत्नी बिमलेश जंगल से गोला छोलकर सड़क पार कर घर जा रही थी कि उसी समय लाठरदेवा शेख की और से तेज गति से आ रही स्वीप्ट कार ने महिला को जबरदस्त टक्कर मार दी महिला कार टक्कर लगने से निचे गिर गई लेकिन कार चालक ने नशे की हालत मे महिला के ऊपर दोबारा से कार चढ़ा दी और उसके पेट के ऊपर को कार का टायर उतर गया मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी सूचना पर पंहुची पुलिस ने कार चालक व उसके साथी को हिरासत मे लेकर थाने पंहुचाया और ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया सी ओ मंगलौर भी मौक़े पर आ गए तथा मंगलौर कोतवाली प्रभारी भी मय फोर्स पंहुचे शांति कायम करने मे अपना सहयोग दिया
थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविंद्र कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाले रखा पुलिस ने जानकारी देते बताया कि महिला की हालात गंभीर बनी हुई है पीड़ित की और से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी I
