हरचंदपुर माजरा में भट्टे पर हवन के बाद हुई रोशनी
झबरेड़ा – गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरचंदपुर माजरा स्थित नवनिर्मित भट्टे पर हवन यज्ञ के बाद रोशनी की गई भट्टा स्वामी मोनू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया भट्टा हाइ ड्रॉप जिसमें नई तकनीकी भट्टे की ईंटों की सिकाई की जाती है ईट गुणवत्ता के आधार पर अन्य भट्टो के मुकाबले ईद का साइज व मोटाई सभी भट्टो से अधिक है जहां 1000अन्य भट्टे की लगती है वहां पर हमारे भट्टे की एक 900 ईट लगेंगी जिससे उपभोक्ताओं को ईटों की बचत के साथ जेब खर्च भी बचेगा इस मौके पर बिट्टू शर्मा इसरार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
