नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी पूनम भगत का विधायक के आवास पर कांग्रेसियों ने किया स्वाग
धीरसिंह
भगवानपुर । विधायक ममता राकेश के कार्यालय पर पहुंची नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी पूनम भगत का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उसके पश्चात विधानसभा प्रभारी पूनम भक्त ने भगवानपुर विधानसभा के चुनाव एवं अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा व विचार विमर्श किया ।विधायक ममता राकेश ने कहा कि 2022 में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी तथा कांग्रेस की सरकार बनाएगी। विधानसभा प्रभारी पूनम भगत ने कहा कि आज प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकारों ने जिस तरीके से किसानों के ऊपर तीन कानून को थोपने का काम किया है उसे किशोर किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे भाजपा सरकार में बेरोजगारी महंगाई एवं अपराध मे बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण आम जनता त्रस्त है इस बार जनता नहीं मन बना लिया है कि आने वाले 2022 के चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलाना है इस दौरान साजेब राणा ब्लाक अध्यक्ष, उदय त्यागी ब्लाक अध्यक्ष, सलीम अहमद नगर अध्यक्ष, फारख प्रधान,तीर्थ प्रधान, जहीर त्यागी, सुशील पेगोवाल, बिट्टू सोडी, आदिल शाद, नदीम गौरी, सलमान प्रधान, सुदेश सैनी, जावेद अली, दानिश अली, इमारत, आसिफ अली, विपिन सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।