गुलदार को पकड़ने से ग्रामीणों में राहत, वन विभाग की टीम को मिली सफलत
धीर सिंह
भगवानपुर -चुड़ियाला क्षेत्र में काफी दिनों से गुलदार दिखाई दे रहा था जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहोल बना हुआ था किसानो ने अपने खेतों मे जाना छोड़ दिया था एक गुलदार के पकड़ने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली
शुक्रवार को चुड़ियाला क्षेत्र के महेश्वरी, व डाडली गांव के खेतों मे वन विभाग द्वरा बिछाए गये जाल में फंस गया महेश्वरी निवासी राजिन्द्र सुबह जब अपने खेत में काम करने के लिए गये तो कुछ दूरी पर गुलदार के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी तब उन्होंने भागकर ग्रामीणों को बताया।
पिछले सप्ताह सीमा से सटे यूपी के सहारनपुर के गांव नथौडी व गडौला में गुलदार देखा गया था मगन सिंह परमार, रवि चौधरी, विनोद कुमार, दुष्यन्त कुमार, आशीष मलिक, महावीर परमार ने बताया की क्षेत्र में अलग अलग स्थानो पर गुलदार को देखा जा रहा है । एक गुलदार तो पकड़ लिया है लेकिन ओर भी देखें जा रहे हैं इसी प्रकार दुसरे गुलदारों को भी पकड़ना चाहिए जिससे लोगों की जान को खतरा ना हो इसी के साथ वे अपने खेतो में काम कर सके वन रेंजर मयंक कुमार गर्ग ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार की सूचना मिलने पर जाल बिछाया गया था जिसमें सफलता मिली है पकड़े गये गुलदार को चिड़ियापुर रेंज में इसकी डाक्टरी कर छोड़ा जायेगा ।डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया की आगे भी सर्च अभियान जारी रहेगा ।वन विभाग की टीम मे डाक्टर राजेश नौटियाल उपनिरीक्षक राजेश चौहान उपनिरीक्षक अमित त्यागी सोमनाथ सिंह,परमजीत सिंह एवं वन रक्षक बालेंद्र सिंह व तेज्जूपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज रावत व पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।