क्षेत्र में तेजी से हो रहे हैं विकास कार्य, जनता की प्रत्येक समस्या को हल करना मेरी प्राथमिकता- ममता राके
धीरसिंह
भगवानपुर ।भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने गांव डाडा पटटी, डाडा जलालपुर और डाडली में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया है। इस दौरान ग्रामवासियों ने विधायक ममता राकेश का आभार व्यक्त किया है। रविवार को भगवानपुर विधायक ममता राकेश और प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश ने फीता काटकर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास के कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में किए वायदे में से 90 फीसदी पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के लोगों की समस्या का तत्काल से समाधान हो रहा है। हाल ही में कुछ गांवों की जलभराव की समस्या थी उनके लिए अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए हैं। कुछ का समाधान भी किया जा चुका है।
इस मौके पर महीपाल पूर्व प्रधान, अभिमन्यु सैनी, शुभम सैनी, अमित कुमार, सुशील कुमार, महावीर, अमित तलवार, चन्द किरण, सुखबीर, सुखपाल, मुन्तजिर, विक्रम सैनी, सरदार सिंह, सत्तार, दिनेश सैनी, चमन सिंह, हुक्म सिंह, विरेन्द्र चौधरी, बलवंत, अंकित चौधरी, शुभम परमार राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।