32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रवासियों को रेली निकालकर जागरूक किय
धीरसिंह
बुग्गावाला:- दिन- प्रतिदिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस व प्रशासन चिंतित दिखाई दे रहा है बीते दिनों रुड़की में एक रैली का आयोजन कर पुलिस प्रशासन ने सड़क सुरक्षा के बारे में बताया सुरक्षा सप्ताह के संबंध में गोष्ठी का आयोजन करते हुए अमानत गढ़ चौकी प्रभारी आमीर खान ने क्षेत्रवासियों को होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए बड़ी बारीकी से समझाया उन्होंने कहा कि किसी को भी कम से कम दूरी भी तय करनी चाहिए और हेलमेट को बोझ न समझे हेलमेट लगाने में संकोच न करे चुंकि तनिक चूक भी यात्री को भारी पड़ सकती है एक हेलमेट पूरे शरीर को बचा सकता है यात्रा करते समय यातायात नियमो का पालन करे अपने व्हीकल को नियमित स्पीड से चलाये सुरक्षित रहे सुरक्षित घर पहुंचेI इस दौरान सोनू कुमार, जोनू कुमार, अमित कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे I