विधानसभा भगवानपुर मे ₹19करोड़ से हो रहे विकास कार्यों का 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री )ने किया निरीक्षण गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं-शादाब शम्स

विधानसभा भगवानपुर मे ₹19करोड़ से हो रहे विकास कार्यों का 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री )ने किया निरीक्षण गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं-शादाब शम्स
भगवानपुर I बीस सूत्रीय कियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, दर्जाधारी राज्यमंत्री शादाब शम्स का भगवानपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जोर दार फूल मालाओ से स्वागत किया गया। इसके बाद कामन सर्विस सेन्टर का निरीक्षण किया I सिकरौढा आदि जगहो पर स्वागत समारोह किये गए , विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कार्यक्रम में राजकीय पालीटेक्निक भलस्वागाज मे निरिक्षण किया शम्स ने कहा कि पढेगा भारत, बढेगा भारत यह पालीटेक्निक भलस्वागाज मे 12 करोड 50 लाख की लागत से सिविल के छात्रों के लिए भवन तैयार किया जायेगा ।प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना है कि अल्पसंख्यक समाज के बच्चो को बेहतर शिक्षा मिलेIपालीटेक्निक मे अधिक से अधिक ट्रेड रखी जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को दूरदराज शिक्षा ग्रहण करने के लिए ना जाना पड़ेI खासकर बेटियों के लिये ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय को होना बहुत जरूरी है जिससे बेटी पढाओं, बेटी बचाओं, का नारा साकार हो सकेI यह एक बहुत बडी योजना है जिससे विधानसभा भगवानपुर के साथ ही आसपास के विधानसभा में के छात्र छात्राओं को बहुत बडा फायदा मिलेगा जिससे हमारी बेटीयो को पढाई के लिये दूर दराज इलाको में पढाई करने के लिये जाने की आवश्यकता नही पडेगी। शम्स निरिक्षण करते हुए अधिकारीयों को निर्देश दिए गए कि भवन निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए I हरिश्चंद्र राजकीय पालीटेक्निक के निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही और निर्माण में कोई भी कोताही बर्दास्त नही की जायेगी। निर्माण कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा कराया जा रहा उन्होने यह भी बताया कि अधिकारीयों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस कार्य को समय से पूर्व पूर्ण कर लिया जायेगा और यह कार्य त्रिवेन्द्र सरकार की बडी उपलब्धी के रूप में देखा जा रहा है।तत्पश्चात उन्होने बताया की स्वच्छ पेयजल योजना से हर घर को एक रूपये से कनेक्शन आवंटित किया जायेागा। इस पर झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल ने भी बीस सूत्रीय कियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, दर्जाधारी राज्यमंत्री शादाब शम्स जी का स्वागत कियाI उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में तेजी के साथ विकास कार्य हो रहे जबकि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी दल के विधायक होते हुए भी विकास को तेजी से किया जा रहा है यह जिता जागता उदाहरण है कि 12.50 करोड रूपये की लागत से यह पालीटेक्निक ग्राम भलस्वागाज में बनकर तैयार हो रहा है त्रिवेन्द्र सरकार क्षेत्रो मे विकास कार्य करने के लिये प्रयासरत है और बाते कम काम ज्यादा यह त्रिवेन्द्र सरकार का लक्ष्य है जो पूरा हो रहा है। इस अवसर पर दर्जाधारी मंत्री शोभाराम प्रजापति, सुबोध राकेश जिला पंचायत सदस्य,सुनील बंसल, राहुल अहमद, राव शाहबाज राणा, शाकिर अली, किशोर वर्मा, अयूब अली, गुलबहार, फरमान, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा इन्तजार हुसैन, प्रदेश महामंत्री अल्प संख्यक मोर्चा गुलफाम शेख, जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बहरोज आलम, प्रदेश उपाघ्यक्ष अनीस गौड, अरशद ठेकेदार, राव अजमत आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *