उत्तराखंड सर्वधर्म त्योहार कमेटी के संयोजक, मुंबई फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के सदस्य,ने वेब सीरीज “तांडव” मे हिंदू देवी देवताओं के अभद्रता पूर्ण दृश्यों के खिलाफ अपना विरोध करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की- शायर अफजल मंगलोरी
धीरसिंह
रुड़की।उत्तराखंड सर्वधर्म त्यौहार कमेटी के संयोजक व मुंबई फ़िल्म राइटर्स एसोसिएशन के सदस्य शायर अफ़ज़ल मंगलौरी ने बेब सीरीज़ “ताण्डव”में हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में अभद्रतापूर्ण दृश्यों के खिलाफ एसोसिएशन को अपना विरोध दर्ज कराया है।मंगलौरी में कहा कि आज फ़िल्म को हिट कराने के लिए कुछ फ़िल्म निर्माताओं ने ये तरीका अपनाया हुआ है कि फ़िल्म में विवादित दृश्य डाल दिये जाएं।उन्होंने कहा कि तांडव के निर्माता,निर्देशक, कलाकारों तथा इस्क्रिप्ट लेखकों के खिलाफ गैर ज़मानती धाराओं में मुकदमे दर्ज कराएं जाएं और फ़िल्म सेंसर बोर्ड व “इम्पा”को सदैव के लिए उन सब पर प्रतिबंध लगाना चाहिए,ताकि आगे से कोई भी इस प्रकार की अभद्र व अशोभनीय हरकत न कर सके।मंगलौरी कहा कि जो भी कलाकार इस मूवी में काम कर रहे हैं उनका किसी धर्म से मतलब नहीं,उनका सब का धर्म केवल पैसा कमाना है,जिसको पूरे देश की जनता जानती है।