कांग्रेस संगठन सृजन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से राय सुमारी कर पैनल में 6 नाम राष्ट्रीय नेतृत्व के पास भेजे जाएंगे: कांग्रेस पर्यवेक्षक राजेश तिवारी बूत स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा: विधायक ममता रकेश

कांग्रेस संगठन सृजन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से राय सुमारी कर पैनल में 6 नाम राष्ट्रीय नेतृत्व के पास भेजे जाएंगे: कांग्रेस पर्यवेक्षक राजेश तिवारी

बूत स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा: विधायक ममता रकेश

यूके समाचार 24

04 सितंबर 2025

धीर सिंह

भगवानपुर ।कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस एवं हरिद्वार ग्रामीण के पर्यवेक्षक राजेश तिवारी ने भगवानपुर का दौरा किया। भगवानपुर पहुँचे राजेश तिवारी का भगवानपुर विधायक ममता राकेश व कोंग्रेसी नेता सेठपाल परमार और ठाकुर वीरेंद्र सिंह ने फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया।पर्यवेक्षक ने कार्यक्रम में पहुँचे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला इस दौरान बड़ी संख्या में कोंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।विधायक ममता राकेश ने कहा कि संगठन सृजन अभियान पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिशा-निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। पहले इसका निर्णय सीधे हाईकमान और प्रदेश स्तर पर लिया जाता था।लेकिन अब ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।इसी क्रम में राजेश तिवारी को रुड़की ग्रामीण क्षेत्र का पर्यवेक्षक बनाया गया है। उनके साथ सहयोगी के रूप में मदन लाल (अध्यक्ष, एससी प्रकोष्ठ उत्तराखंड अनुसूचित जाति), वीरेंद्र प्रताप और मनोज नौटियाल कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर रहे हैं।प्रक्रिया के अनुसार, जिला अध्यक्ष पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के नाम कार्यकर्ताओं से बातचीत कर जुटाए जाएंगे और छह नामों का पैनल बनाकर हाईकमान को भेजा जाएगा। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर से जिला अध्यक्ष की नियुक्ति होगी।ममता राकेश ने कहा कि संगठन की कमजोरियों को दूर करने और बूत स्तर तक पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि जो भी जिला अध्यक्ष बनेगा।उससे अपेक्षा होगी कि वह अपनी कमेटी का विस्तार करे और मतदाताओं से सीधा जुड़े ।कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस नए बदलाव से संगठन मजबूत होगा और स्थानीय स्तर पर पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष भगवानपुर चौधरी रूप सिंह ,ठाकुर वीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री राव फरमूद, प्रधान राव नजिम, पूर्व प्रधान बृज पाल प्रजापति, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सेठ पाल परमार, मनीष परमार, पूर्व प्रधान फारूक अली, विधायक निजी सचिव विपिन कुमार, पूर्व प्रधान संजय कुमार, ईसा त्यागी, डॉ रणवीर नागर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्किराज सैनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप त्यागी, डा 0रकम सिंह, ओम पाल सिंह चौधरी, चंद्रपाल, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *