पुत्र और बहू ने मां को घर से बाहर निकाला ,तो उसको कोर्ट व महिला एवं बाल विकास ने व्यथित बुजुर्ग महिला को घर दिलाया।
यूके समाचार 24
06 अगस्त 2025
धीर सिंह
रूड़की। लाल कुर्ती कैंट की एक व्यथित महिला ने महिला एवं बाल विकास विभाग को घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम 2005 के आधार पर शिकायत की थी जिस पर बाल विकास परियोजना नारसन के परियोजना अधिकारी ने न्यायालय को उसके बहू और पुत्र के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट भेजी थी। जिसमें रुड़की एसीजेएम न्यायालय से व्यथित महिला के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी नारसन एवं सिविल लाइन पुलिस कोतवाली को निर्देशित किया गया था कि उपरोक्त व्यथित महिला को उसके पुत्र एवं बहु से एक कमरा रसोई एवं बाथरूम पर कब्जा दिलाया जाए जिस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी नारसन सोनू कुमार एवं उप निरीक्षक सूरत शर्मा ने महिला को उसके पुत्र से एक कमरा रसोई एवं बाथरूम पर कब्जा जिला आ गया घरेलू हिंसा उत्पीड़न में महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग महिलाओं को उनके अधिकारो को सुरक्षित करने के लिए कार्य कर रहा है। जिससे घरेलू महिला हिंसा उत्पीड़न में कमी आ रही है।