मुख्य विकासअधिकारी ने ली उद्यान विभाग के अधिकारियों की बैठक, किसानो की दोगुनी आय 100% लक्ष्य प्राप्त करने के दिए निर्देश_____मुख्य विकासअधिकारीआकांक्षा कोड़े 

मुख्य विकासअधिकारी ने ली उद्यान विभाग के अधिकारियों

की बैठक, किसानो की दोगुनी आय 100% लक्ष्य प्राप्त करने के दिए निर्देश_____मुख्य विकासअधिकारीआकांक्षा कोड़े

यूके समाचार 24

26जुलाई 2025

धीर सिंह

हरिद्वार।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड़े की अध्यक्षता में शनिवार को उद्यान विभाग से संचालित नाबार्ड की RIDF योजनान्तर्गत कलस्टर आधारित पॉलीहाउस की समीक्षा बैठक अयोजित की गयी। जिसमें विभाग का लक्ष्य, अद्यतन प्रगति तथा योजना के क्रियान्वयन में होने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विभाग द्वारा दिये गये लक्ष्यों के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति किये जाने, कलस्टरों का चयन कर उच्च मूल्य वर्धक फसलो को बढावा दिया जाये जिससे बाजार आसानी से उपलब्ध हो सके और कृषकों की आय में वृद्धि हो सके। साथ ही कलस्टरों में जैविक उत्पादन को बढावा दिया जाये। इसके साथ ही योजना के क्रियान्वयन में होने वाली समस्यों पर भी विचार विमर्श किया। जिसमें विभाग के कार्मिकों द्वारा कृषकांश अधिक होने के कारण योजना में धीमी प्रगति बताई गयी।इस सन्दर्भ में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एनआरएलएम, सहकारिता, रीप समूह की महिलाओं, कृषकों को लाभान्वित किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया। साथ ही सीडीओ ने समूह को 100 वर्ग मी० से बढाकर 500 वर्ग मी० तक पॉलीहाउस निर्माण हेतु चयन उपरान्त लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। इस के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्यान विभाग के समस्त सचल दल प्रभारियों को विकास खण्ड में तैनाथ BMM से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करते हुये योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड़े द्वारा जिला परियोजना प्रबन्धक के माध्यम से स्वयं सहायता समूह में कार्यरत महिलाओं को योजना से लाभान्वित करने तथा उद्यान विभाग को सहयोग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तथा जनपद के लक्ष्यों के सापेक्ष एक सप्ताह में होने वाली प्रगति से अवगत कराने हेतु भी निर्देशित किया गया है। बैठक में परियोजना निदेशक, सहायक निबन्धक सहकारिता विभाग पोखरिया, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारीके एन तिवारी, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सहित उद्यान विभाग के समस्त फील्ड कार्मिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *