नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सीडीओ द्वारा मुख्य मंत्री एवम मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।

यूके समाचार 24

25जुलाई 2025

धीर सिंह

हरिद्वार । सुसाबतवाली के प्रधान श्रवण चौधरी एवम अध्यक्ष प्रधान संगठन ब्लॉक रूड़की के नेतृत्व में प्रधानो का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोड़े हरिद्वार के कार्यालय पर पहुंच कर निम्न समस्याओ के बारे में वार्तालाप कर मुख्य मंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। जिस पर सीडीओ मैडम ने तत्काल शासन को पत्र प्रेषित करने का आश्वासन दिया। जिसमें निम्न समस्याओ का ज्ञापन दिया गया।1 मनरेगा के ऑडिट बरसात के कारण तत्काल रोकने और इसे जनवरी 2026 में करवाने की मांग की।2 material के भुगतान ना होने वाली फाइल को running files में नहीं गिना जाये 3 material का भुगतान प्रति 6 माह में किया जाये4 प्रत्येक पंचायत में एक समय में कम से कम 50 फाइल चलाई जाये5 pmagy का पैसा समाज कल्याण से तुरंत जारी किया जाए6 DLCC की बैठक कर pmagy की कार्य योजना ग्राम सभा के अनुसार तुरंत परिवर्तित की जाये जिससे विकास कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो सके7scp के estimate शीघ्र बनाये जाये 8विधवा पेंशन में 4000 आय का प्रणाम पत्र ना लगवाया जाये9अनुसूचित जाति की विधवा महिलाओं को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ दिलवाने हेतु BPL प्रमाण पत्र पुनः जारी किए जाये। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जुल्फिकार उर्फ भुट्टु, नरेंद्र कुमार,विपिन, राहुल त्यागी सहित कई गणमान्य प्रधान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *