राजकीय इंटर कॉलेज खेड़ी शिकोहपुर में अभिभावक संघ एवं एम सी ए अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए।
यूके समाचार 24
10मई 2025
धीर सिंह
भगवानपुर:-राजकीय इंटर कालेज खेड़ी शिकोहपुर में आज पी टी ए एवं इस एम सी अध्यक्ष पद पर वार्षिक चुनाव होने थे तय कार्यक्रम के अनुसार अभिभावकगण राजकीय इंटर कालेज परिसर में पहुंच गए जहां पर चुनाव अधिकारी श्री सत्यपाल शर्मा प्रधानाचार्य सिकरौडा इंटर कालेज ने नियमानुसार चुनावी कार्य शुरू किया श्री विनोद कुमार प्रधानाचार्य खेड़ी शिकोहपुर और समस्त स्टाफ व अभिभावकों की मौजूदगी में पी टी ए अध्यक्ष पद पर राव फजलुर्रहमान व एस एम सी अध्यक्ष पद पर राव हशमत का नाम निर्विरोध सर्वसम्मति से तय किया गया इस मौके पर चुने गए अध्यक्ष राव फजलुर्रहमान ने कहा कि आज तक जो कार्य अधर में लटके हुए थे और जो काम कालेज हित में होना जरूरी है उसे बहुत जल्द करवाया जाएगा साथ ही बच्चों की पढ़ाई के लिए क्या बेहतर विकल्प हो सकते है उसके लिए कॉलेज स्टाफ के साथ चर्चा की जाएगी इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राव शफात अली ,राव जलीलुर्रहमान ,राव इंतेज़ाम अली ,संजय सिंह ,मसरूर कुरैशी , काला अंसारी आदि अभिभावकगण मौजूद रहे ,