रुड़की ब्लॉक में दिव्यांगों को बांटे गए 175 कृत्रिमअग
भारत की सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया,,, ब्लॉक प्रमुख लुबना राव
यूके समाचार 24
09मई 2025
धीर सिंह
रुड़की विकास खंड कार्यालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार दिव्यागों को लेकर बेहद सजग है पहले इनको विकलांग कहा जाता था ।लेकिन अब उन्हें दिव्यांग के नाम से पुकारा जाता है ।दिव्यागों के लिए देश और प्रदेश की सरकार ने कई योजनाएं चला रखी हैं जिनका उन्हें लाभ भी मिल रहा है। दिव्यांगों की बात को अब अधिकारी भी बेहद गंभीरता से सुनते हैं ।पिछली सरकारों में दिव्यांगों की कोई सुनवाई नहीं होती थी। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। पहले उन्हें अलग थलग रखा जाता था। लेकिन सरकारों ने दिव्यांगों की समस्याओं को प्रमुखता से हल किया है ।पेंशन का लाभ भी उन्हें। मिल रहा है।आज लगभग 175 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल के साथ साथ कृत्रिम अंग वितरित किए गए। ब्लॉक प्रमुख लुबना रवाने कहा कि पहलगाम की घटना को लेकर जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को नेशनल बंद करने क लिए पाकिस्तान के आतंकवादियों के ठिकानों को नेशनल बुद्ध कर दिया है उसे पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन हो गया है। जिस तरीके से भारत की तीनों सेनन ने पाकिस्तान पर हमला कर यह जातादया है कि भारत के साथ यदि कोई भी गद्दारी करता है तो उसका सामना करते हुए उसको उसे गद्दारी का नुकसान उठाना पड़ेगा। रूड़की ब्लॉकके साथ ही भगवानपुर ब्लॉक के दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए।इस मौके पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा, कांग्रेस विधायक ममता राकेश,ब्लॉक प्रमुख लुबना राव,ब्लॉक प्रमुख भगवानपुर करुणा कर्णवाल, बैजन्ती माला,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह, भीम सिंह,पंकज नंदा, सुशील त्यागी, श्रवण चौधरी,पवन तोमर,धीर सिंह,बीडीओ सुमन दत्ताल,ए बी डी ओ के अलावा समाज कल्याण के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।