जिलाधिकारी हरिद्वार ने किया नई तहसील, भगवानपुर के गेहूं क्रय केंद्र मक्खनपुर एवं चोली के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण सभी की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। कर्मेंद्र सिंह जिलाधिकारी हरिद्वार
यूके समाचार 24
09मई 2025
धीर सिंह

भगवानपुर। जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह हरिद्वार के द्वारा तहसील भगवानपुर के अंतर्गत गेहूं क्रय केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नई तहसील आदि का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सबसे पहले गेहूं क्रय केंद्र मक्खनपुर भगवानपुर का निरीक्षण किया। जिसमें स्थिति असंतोषजनक पाई गई तथा क्रय केंद्र के संबंध में नाराजगी व्यक्त की गई इसी के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर का निरीक्षण किया गया। जिसमें साफ सफाई के संबंध में काफी नाराजगी जताई एवं दवाई तथा मरीजों की देखभाल के संबंध में चिकित्सको हिदायत दी गई ।उसके उपरांत भगवानपुर की नवनिर्मित नई तहसील का निरीक्षण किया गया जिस जिसमें तहसील को जल्दी से जल्दी पूर्ण करने के लिए आदेश निर्गत किए गए हैं ।तथा छोटी-छोटी कमियों को तुरंत निस्तारित करने के आदेश दिए गए हैं तथा आदेशित किया गया की तहसील उद्घाटन के संबंध में भी पत्राचार किया जाए। साथ में उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह भगवानपुर तथा तहसीलदार भगवानपुर दयाराम, नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता, रजिस्ट्रार कानूनगो, अमरीश शर्मा , डीआईओ अहमद नदीम, उप मुख्य विपणन अधिकारी प्रमोद सती आदि अधिकारी एवं कर्मचारी गण साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *