हरजौली झोझा में एक किसान के यहां नौकरी कर रहे यूपी के गदनपुरा निवासी 45 वर्षीय नौकर ने पशु शेड में फांसी लगा आत्म हत्या कर ली।

हरजौली झोझा में एक किसान के यहां नौकरी कर रहे यूपी के गदनपुरा निवासी 45 वर्षीय नौकर ने पशु शेड में फांसी लगा आत्म हत्या कर ली।

यूके समाचार 24

21 अप्रैल 2025

झबरेड़ा। थाना झबरेड़ा के चौकी इकबालपुर क्षेत्र के गांव हरजोली झोझा में फांसी लगाए जाने की सूचना मिली है। इस सूचना पर चौकी इक़बालपुर से हेड कांस्टेबल हरेंद्र मलिक अपर उप निरीक्षक सूरज नेगी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। जानकारी करने पर पता चला कि गांव हरजोली झोझा के ग़ालिब पुत्र याकूब के यहां बाजरा पुत्र दल्ली निवासी गदनपुर थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र करीब 45 वर्ष 8 माह से काम करता है। सोमवार की दोपहर में फांसी लगाई गई। मौके पर जब पुलिस गयी तो मृतक ने भैंस डेरी के लिए बनाए गए शेड के एंगल में रस्सी से फांसी लगाया हुआ मिला। पुलिस ने मृतक को रस्सी से नीचे जमीन पर उतार कर रखा । गले मे रस्सी के निशान आये हुए हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतक के शव को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है। मृतक के परिजनों के आने पर पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की जाएगी। फांसी लगाने के कारणों का जांच कर पता लगाया जाएगा। उक्त जानकारी सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *