रुड़की ब्लॉक कर्यालय के प्रांगण से प्राचीन पीपल का पेड़ कटने से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभारी बीडीओ ने कोतवाली गंग नहर में तहरीर दी।

रुड़की ब्लॉक कर्यालय के प्रांगण से प्राचीन पीपल का पेड़ कटने से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभारी बीडीओ ने कोतवाली गंग नहर में तहरीर दी।

यूके समाचार 24

21अप्रैल 2025

रुड़की। रुड़की खंड विकास कार्यालय की बिल्डिंग के पीछे  काफी पुराना खड़ा पीपल का पेड़ काटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। ब्लॉक के अधिकारियों में इसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए। रुड़की ब्लॉक कार्यालय की बिल्डिंग के पीछे बेहद प्राचीन पीपल का पेड़ खड़ा था जिस पर वन माफियाओं ने हाथ साफ कर दिया लेकिन पेड़ कटने की भनक ब्लॉक कर्मचारियों को जरा भी नहीं लगी अब प्रभारी खंड विकास अधिकारी के के कांडपाल ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है ।तो वहीं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय से भी जवाब तलब किया गया है।बड़ा सवाल यह है कि कार्यालय समय में पेड़ कटने की जानकारी किसी भी कर्मचारी को आखिर क्यों नहीं लगी। यह सोचने वाली बात है।
चूंकि बीती 16 अप्रैल को ब्लॉक से पीपल का बेशकीमती पेड़ काटा गया है।लेकिन अभी तक पेड़ काटने वाले तक पुलिस या ब्लॉक अधिकारी नहीं पहुंच पाए हैं। सूत्रों के मुताबिक पेड़ को कटवाने में किस कर्मचारी की भूमिका हो सकती है। अधिकारी इसकी जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं।पीपल के पेड़ को काटने के लिए वन विभाग और उद्यान विभाग अब इसकी जांच में जुट गए हैं।फिलहाल पीपल के पेड़ कटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।ब्लॉक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस बाबत प्रभारी खंड विकास अधिकारी के के कांडपाल ने कहा कि पीपल के पेड़ काटने का मामला बेहद गंभीर है ।जिसकी रिपोर्ट गंगनहर कोतवाली में की गई है।वहीं युवा कल्याण विभाग का कार्यालय भी वहीं पर है उनसे भी जानकारी जुटाई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *