लघु सिंचाई खंड की 20 लाख की योजना को मात्र डेढ़ लाख रुपए में…

लघु सिंचाई खंड की 20 लाख की योजना को मात्र डेढ़ लाख रुपए में…
20अप्रैल 2025

धीर सिंह
झबरेड़ा (यूके समाचार 24)। ग्राम प्रधान सुल्तानपुर साबतवाली श्रवण कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अप्रैल को अधीक्षण अभियंता हरिद्वार ने गांव में आकर सामूहिक सोलर वाटर पंप योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के सीमांत किसानों के यहां नाबार्ड योजना से जो ट्यूबवेल स्वीकृत हुए थे, जिनका कार्य 18 अप्रैल से प्रारंभ होना था। लेकिन जब ग्राम प्रधान एवं किसानों ने अवर अभियंता जोगेंद्र प्रताप सिंह से जानकारी ली कि सरकार की 20 लाख की योजना में कितनी गहराई का बोरिंग होगा और उसमें पाइप कितने इंच का और किस कंपनी की मोटर डाली जाएगी। तो अवर अभियंता जोगेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि 6 इंच का बोरिंग 184 फीट होगा। जबकि गांव का पानी का स्टेटस 270 फिट है। जिसमें किसानों ने कहा कि योजना के अंतर्गत जो प्राक्कलन दिया गया है उसके तहत उच्च क्वालिटी का पाइप एवं 9 इंच का बोरिंग बॉक्की से होना चाहिए। जिससे सरकार की योजना का लाभ लंबे समय तक सीमांत किसानों को मिल सके। इस बाबत ग्राम प्रधान श्रवण कुमार ने लघु सिंचाई विभाग हरिद्वार के अधीक्षण अभियंता के साथ ही टिहरी वृत के लघु सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग के विभाग अध्यक्ष के साथ ही अवर अभियंता को पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा। जिससे 20 लाख की योजना का फायदा सीमांत किसानों को लंबे समय तक मिल सके। जिसमें उच्च क्वालिटी के पाइप, मोटर डाले जाए। अन्यथा जिस तरीके से विभाग के अवर अभियंता ने बोला है वह बोरिंग 1 साल में बंद हो जाएगा। जिससे किसानों को मिलने वाली योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा। वहीं ग्राम प्रधान ने बताया पहले जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह जी को ज्ञापन देकर सीमांत किसानों की समस्या को हल करने के लिए रखा गया था। जिनके आदेश पर जांच हुई । उसके पश्चात लघु सिंचाई के प्रमुख सचिव राजन राजेश जी को ज्ञापन दिया। उन्होंने विभाग अध्यक्ष बीके तिवारी के पास भेजा जहां उनको भी ज्ञापन देकर सीमांत किसानों की समस्या से अवगत कराया चूंकि गर्मी शुरू होने से पहले समस्या हल करने की मांग रखी गई थी। लेकिन किसानों के नाम पर विभाग में बैठे अवर अभियंता अपनी मनमानी कर पैसे का बंदर बांट करने में लगे हुए हैं जिसकी जांच कर किसानों को उचित मांग पूरी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *