गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
uk samachar 24
2 जनवरी 2025
धीरसिंह
एस एस पी हरिद्वार द्वारा आपराधिक तत्वो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है उपरोक्त आदेश के क्रम में थाना झबरेडा में बाईक चोरी की घटनाओं में जेल गये अभियुक्तगण जिशान पुत्र वाजिद निवासी- नई मण्डी कस्बा झबरेडा जिला हरिद्वार व कुलदीप सैनी पुत्र सतपाल निवासी-ग्राम अम्बेहटा थाना नकुड जिला सहारनपुर उ0प्र0 के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित गैंगलीडर जिशान उपरोक्त को दिनांक-01.01.2025 को गिरफ्तार किया गया व वाद गिरफ्तारी अभियुक्त जिशान को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/गैंगलीडर जिशान पुत्र वाजिद निवासी- नई मण्डी कस्बा झबरेडा जिला हरिद्वार पुलिस टीम मे उ0नि0 जय सिंह राणाकानि0 मुकेश तोमर उपस्थित रहे।