थाना भगवानपुर पुलिस की तत्तपरता से 02 गौवंशीय पशु को कटने से पहले बचाया तथा मौके से एक अभि0 गिरफ्तार ।
यूके समाचार 24
12 सितंबर 2024
भगवानपुर ।थाना भगवानपुर पुलिस को मुखबीर खास द्वारा सूचना दी गयी की दो व्यक्ति एक पिकअप वाहन गाडी में 02 गाय को ग्राम नवादा मे गौकशी करने के लिये ले जा रहा है जो ग्राम हल्लू मजरा की तरफ से होते हुये जायेगे अगर जल्दी करो तो गायो को गौकशी होने से बचाया जा सकता है इस सूचना पर तत्काल उ0नि0 सन्तोष सेमवाल मय कर्मगणो के मुखबीर के बतायेनुसार सूचना पर ग्राम हल्लू माजरा की ओर चल दिये मुखबिर द्वारा गाडी रुकवाकर हल्लू मजरा चौक के पास खडी एक पिकअप की और इशारा करते हुये कहा इसी पिकअप वाहन मे गौकशी करने वाली गाये है इतना बताकर मुखबिर चला गया पुलिस टीम ने देखा की पिकअप में एक व्यक्ति ड्राइवर सीट पर बैठा है और एक बगल की सीट मे बैठा है एवं खिड़की खुली है जैसे ही पुलिस गण पिकअप गाड़ी की तरफ बड़े तो बगल की सीट वाला पुलिस जनो को देखकर भाग गया तथा ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति को पुलिस जनों द्वारा पकड लिया जिसका नाम पता पूछा गया तो उसके द्वारा अपना नाम विनय कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी छंगा माजरी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया पिकअप गाड़ी को चैक किया गया तो गाड़ी पिकअप पर वाहन संख्या UK17CA-3828 में पीछे 02 गो वशींय पशु बधें पड़े है तथा डरे सहमें और भूखे प्रतीत हो रहे है । बरामदा दोनो गौवंशीय पशु को भारतीय ग्राम विकास एंव गौरक्षार्थ न्यास (गौशाला ग्राम झीवरहेडी ) के सुपुर्द किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार अभि0 विनय कुमार तथा फरार अभि0 दानिश पुत्र इरफान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 712/24 धारा 3/6/11 गोवश संरक्षण अधि0 व 3/11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत करवाया गया।गिरफ्तार अभि0 नाम पताविनय कुमार पुत्र शुशील कुमार निवासी छंगा माजरी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार फरार अभि0 नाम पतादानिश पुत्र इरफान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार जीवित गौवंशीय पशुपालक वाहन संख्या UK17CA-3828नायलॉन की सफेद नीले रंग की रस्सीयांपुलिस टीमउ0नि0 सन्तोश सेमवाल –थाना भगवानपुरकानि0 दीपक मंमगाई –थाना भगवानपुरकानि0 राहुल कुमार थाना भगवानपुरहो0गा0 महिपाल- थाना भगवानपुर मौजूद रहे।